टॉप न्यूज़नेचरपर्यटनपर्यावरणराजस्थानवनवन्यजीव

टी-114 के शावकों की दहाड़ से गूंजेगा मुकुंदरा और रामगढ़, नेचर टूरिज्म को मिलेगी नई उड़ान!

बाघिन टी-114 के शावकों की शिफ्टिंग से मुकुंदरा और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में टाइगर टूरिज्म का सुनहरा युग शुरू, हाड़ौती की धरती पर पर्यटकों के कदमों की गूंज तय!

कोटा-बूंदी: नेचर टूरिज्म से चमकेगी हाड़ौती, मुकुंदरा और रामगढ़ में बाघों का नया बसेरा

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में नेचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में बाघिन टी-114 के शावकों को मुकुंदरा नेशनल टाइगर रिजर्व और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस पहल से हाड़ौती क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलने की उम्मीद है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताई खुशी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुकुंदरा में टी-114 की मादा शावक के शिफ्टिंग पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “कोटा-बूंदी में नेचर टूरिज्म के निरंतर प्रयास क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक उन्नति में मील का पत्थर साबित होंगे। वाइल्डलाइफ टूरिज्म से हाड़ौती को नई पहचान मिलेगी।

file photo 

रामगढ़ और मुकुंदरा: टाइगर टूरिज्म के हॉटस्पॉट

  • रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में एक सप्ताह पहले टी-114 के शावक को शिफ्ट किया गया था, और अब यहां सफारी का शुभारंभ हो चुका है।
  • मुकुंदरा में भी सुविधाओं का विकास तेजी से हो रहा है, और जल्द ही यहां टाइगर सफारी शुरू होने की योजना है।

हाड़ौती को मिलेगा आर्थिक लाभ

दोनों टाइगर रिजर्व में बाघों को बसाने की प्रक्रिया न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। नेचर टूरिज्म और वाइल्डलाइफ संरक्षण के इन प्रयासों से हाड़ौती क्षेत्र देश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

बाघों की दहाड़ से गूंजेगी हाड़ौती

टी-114 के शावकों की शिफ्टिंग को हाड़ौती में जैव विविधता संरक्षण और पर्यटन विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस पहल से कोटा-बूंदी का यह क्षेत्र जल्द ही वाइल्डलाइफ टूरिज्म का हब बनेगा।

“अब इंतजार है मुकुंदरा में टाइगर सफारी की शुरुआत का, जो हाड़ौती को पर्यटन के नक्शे पर और भी ऊंचाई पर ले जाएगी।”

4o
window.__oai_logHTML?window.__oai_logHTML():window.__oai_SSR_HTML=window.__oai_SSR_HTML||Date.now();requestAnimationFrame((function(){window.__oai_logTTI?window.__oai_logTTI():window.__oai_SSR_TTI=window.__oai_SSR_TTI||Date.now()}))

window.__oai_logHTML?window.__oai_logHTML():window.__oai_SSR_HTML=window.__oai_SSR_HTML||Date.now();requestAnimationFrame((function(){window.__oai_logTTI?window.__oai_logTTI():window.__oai_SSR_TTI=window.__oai_SSR_TTI||Date.now()}))

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!