Uncategorizedक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशनेचरपर्यावरणपर्यावरण.राजस्थानराज्यवनवन्यजीव

जयपुर में 20 साल बाद बड़ी कार्रवाई: वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से 100 किलो अवैध चंदन जब्त किया

कर्नाटक से सूचना, जयपुर में बड़ी कार्रवाई

जयपुर। कर्नाटक वन विभाग से मिली सूचना पर जयपुर वन विभाग ने 20 वर्षों बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 100 किलो अवैध चंदन की लकड़ी, बुरादा और तेल जब्त किया।

मुख्य वन संरक्षक राजीव चतुर्वेदी के निर्देशन और वन मंडल अधिकारी वी. केतन कुमार के नेतृत्व में सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) देवेंद्र सिंह राठौड़ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में साइबर क्राइम पुलिस ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने अपराधियों की लोकेशन ट्रेस करने में मदद की।

शुरुआत में शास्त्री नगर स्थित RSY Enterprises के पते पर दबिश दी गई, लेकिन वहां कोई फर्म नहीं मिली। इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल और अन्य डिजिटल माध्यमों की मदद से फर्म के मालिक यूसुफ खान को ट्रेस किया गया। आखिरकार, विद्याधर नगर में स्थित एक मकान में चंदन की लकड़ी, बुरादा और तेल मिला।

यह सामग्री बिना किसी वैध दस्तावेज, परमिट या ट्रांजिट पास (TP) के पाई गई। राजस्थान वन अधिनियम की धाराओं के तहत इसे जब्त कर लिया गया।

यह पहली बार है कि जयपुर वन विभाग ने साइबर क्राइम पुलिस की मदद से अवैध चंदन कारोबारियों पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है। यह कदम वन्यजीव संरक्षण और अवैध कारोबार पर नकेल कसने में एक ऐतिहासिक सफलता मानी जा रही है।

यह कार्रवाई न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के वन विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!